बीजेपी अगर सत्ता में आती है, तो भारत की ग्लोबल मौजूदगी बढ़नी तय है। विदेश मंत्रालय दुनिया के अलग-अलग मुल्कों में 19 और मिशन और पोस्ट खोलने की तैयारी में है। साथ ही, भारत का पासपोर्ट कवरेज 10 पर्सेंट आबादी तक होगा और चुनिंदा राज्यों की राजधानियों में 'विदेश भवन' भी खोले जाएंगे। यह सब कुछ 100 दिनों और 5 साल के प्लान का हिस्सा है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर सभी मंत्रालयों ने यह प्लान तैयार किया है। पिछले एक दशक से भारत की विदेशी नीति चर्चा में रही है। खास तौर पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अगुवाई में विदेशी नीति ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं।