Ram Lalla Surya Tilak: रामनवमी के अवसर पर बुधवार (17 अप्रैल) को अयोध्या में हुए 'सूर्य तिलक' समारोह (Surya Tilak Ceremony) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मोबाइल पर लाइव देखा। असम में चुनावी जनसभा के बाद पीएम मोदी नंगे पांव सूर्य तिलक को देखकर भावुक हो गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, "नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।"