Get App

Aadhaar Card: आधार e-Signature को कैसे करना होगा वैलिडेट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UIDAI Aadhaar Card: भारतीयों को आधार कार्ड की जरूरत अब ज्यादातर सभी सरकारी कामों के लिए पड़ती है। आधार का सबसे बड़ा फायदा है कि आधार ई-साइन का फायदा देता है। ये आपको डॉक्यूमेंट्स वर्चुअली साइन करने का मौका देता है। आधार e-Signature क्रिप्टोग्राफिकली डिजाइन किया किया गया है जिसमें फ्रॉड होने का जोखिम न के बराबर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2022 पर 12:44 PM
Aadhaar Card: आधार e-Signature को कैसे करना होगा वैलिडेट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
आधार e-Signature क्रिप्टोग्राफिकली डिजाइन किया गया है जिसमें फ्रॉड होने का जोखिम न के बराबर है।

UIDAI Aadhaar Card: भारतीयों को आधार कार्ड की जरूरत अब ज्यादातर सभी सरकारी कामों के लिए पड़ती है। आधार का सबसे बड़ा फायदा है कि आधार ई-साइन का फायदा देता है। ये आपको डॉक्यूमेंट्स वर्चुअली साइन करने का मौका देता है। आधार e-Signature क्रिप्टोग्राफिकली डिजाइन किया गया है जिसमें फ्रॉड होने का जोखिम न के बराबर है। इसकी वैल्यू हाथों से किये गए साइन के बराबर होती है।

क्या है e- Aadhaar?

e-Aadhaar आधार कार्ड की पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है। ये UIDAI के जरिये डिजीटली साइन होती है। ये आप डाउनलोड कर सकते हैं। ये UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है।

ऐसे कर सकते हैं आधार e-Signature

सब समाचार

+ और भी पढ़ें