UIDAI Aadhaar Card: भारतीयों को आधार कार्ड की जरूरत अब ज्यादातर सभी सरकारी कामों के लिए पड़ती है। आधार का सबसे बड़ा फायदा है कि आधार ई-साइन का फायदा देता है। ये आपको डॉक्यूमेंट्स वर्चुअली साइन करने का मौका देता है। आधार e-Signature क्रिप्टोग्राफिकली डिजाइन किया गया है जिसमें फ्रॉड होने का जोखिम न के बराबर है। इसकी वैल्यू हाथों से किये गए साइन के बराबर होती है।