अक्टूबर में भारत की कारोबारी गतिविधियां बढ़ी हैं। 24 अक्टूबर को जारी प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि अक्टूबर में भारत की व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी आई है। एचएसबीसी फ्लैश इंडिया कम्पोजिट आउटपुट सूचकांक पिछले महीने के 58.3 से बढ़कर 58.6 पर पहुंच गया है। बता दें कि कम्पोजिट आउटपुट सूचकांक पिछले महीने 10 महीनों के निचले स्तर पर रहा था। आज आए आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर मैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर के 56.5 से बढ़कर 57.4 के स्तर पर रही है। वहीं, अक्टूबर में सर्विसेज PMI सितंबर के 57.7 से बढ़कर 57.9 पर रही है।