Get App

India To Bharat: कैसे पड़ा हमारे देश का नाम इंडिया, डालें इतिहास पर एक नजर

India To Bharat: दो दर्जन से ज्यादा विपक्षी दलों की तरफ से 'I.N.D.I.A' नाम से गठबंधन बनाने के बाद चल रहे विवाद के बीच ये कदम उठाया गया है। इस बीच, CNN-News ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सरकार संसद के विशेष सत्र के दौरान इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के लिए एक नया प्रस्ताव ला सकती है। इस सब के बीच आइए हमारे देश का नाम 'इंडिया' कैसे पड़ा उस पर एक नजर डालते

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2023 पर 2:30 PM
India To Bharat: कैसे पड़ा हमारे देश का नाम इंडिया, डालें इतिहास पर एक नजर
India To Bharat: कैसे पड़ा हमारे देश का नाम इंडिया, डालें इतिहास पर एक नजर

राष्ट्रपति भवन ने कथित तौर पर इस हफ्ते के आखिर में G20 रात्रिभोज (G20 Dinner) के लिए 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' के बजाय 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' (President of Bharat) के नाम पर निमंत्रण भेजा है। इस पत्र के सामने आने के बाद से कयास तेज हो गए हैं कि सरकार देश के अंग्रेजी नाम इंडिया (India) को हटा कर सभी आधिकारिक दस्तावेज में सिर्फ भारत (Bharat) करने जा रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर पोस्ट किया कि "राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को G20 रात्रिभोज के लिए सामान्य 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' के बजाय 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' के नाम पर निमंत्रण भेजा।"

दो दर्जन से ज्यादा विपक्षी दलों की तरफ से 'I.N.D.I.A' नाम से गठबंधन बनाने के बाद चल रहे विवाद के बीच ये कदम उठाया गया है। इस बीच, CNN-News ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सरकार संसद के विशेष सत्र के दौरान इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के लिए एक नया प्रस्ताव ला सकती है।

इस सब के बीच आइए हमारे देश का नाम 'इंडिया' कैसे पड़ा उस पर एक नजर डालते:

'इंडिया' शब्द का एक समृद्ध और आकर्षक इतिहास है, जिसका पता प्राचीन काल से लगाया जा सकता है। इसकी उत्पत्ति 'सिंधु' शब्द से हुई है, जो मूल रूप से सिंधु नदी के नाम से लिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें