जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हालां वन क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाके में यह मुठभेड़ हुई। कश्मीर जोन पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट किया है, "मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।" पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
