उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार की रात भीषण आग में 10 शिशुओं की मौत हो गई और 16 नवजात घायल हो गए। पेशे से अटेंडेंट कृपाल सिंह राजपूत इस घटना के हीरो बने, जिन्होंने करीब 20-25 बच्चों को बचाया। बड़ी बात ये है कि उनका खुद का पोता भी इसी अस्पताल में भर्ती था। उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज की नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में आग लगने से कम से कम 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।
