Maharani Laxmi Bai Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार, 15 नवंबर की रात को हुई घटना ने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए 16 अन्य बच्चे जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। घटना के दौरान एक पिता ऐसा रहा, जिसने उस आग से 3 बच्चों की जान बचा ली लेकिन उसके खुद के बच्चे का क्या हुआ, इस बारे में अनजान रह गया।
