Get App

Jhansi Medical College Fire: 10 मासूमों की जलकर मौत, सामने आई बड़ी लापरवाही, 10 लाख के मुआवजे का ऐलान

Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वार्ड में आग लग गई थी। इस घटना में 16 से अधिक बच्चे झुलस गए। घटना के वक्त वार्ड में 49 बच्चों का इलाज चल रहा था। खिड़की तोड़कर 37 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 9:01 AM
Jhansi Medical College Fire: 10  मासूमों की जलकर मौत, सामने आई बड़ी लापरवाही, 10 लाख के मुआवजे का ऐलान
Jhansi Hospital Fire: बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के भीतर शॉर्ट सर्किट की वजह आग लगी है।

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई। वार्ड की खिड़की तोड़कर 37 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। घटना रात करीब 10.30 बजे की है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग की वजह से आग लग गई। इसके तेजी से धमाका हुआ। फिर पूरे वार्ड में आग फैल गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंचीं और 2 घंटे में आग पर काबू पाया। इस हादसे के बाद फौरन झांसी के आला अफसर पहुंच गए। राज्य के डिप्टी सीएम घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

हादसे के तुरंत बाद सीएम योगी ने हाईलेवल मीटिंग की। उन्होंने कमिश्नर और DIG को 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने कहा कि हादसे की 3 जांच होगी। पहली- स्वास्थ्य विभाग करेगा। दूसरी- पुलिस करेगी। तीसरा- मजिस्ट्रेट करेगा। अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मृतक बच्चों के परिजनों को 10 लाख मुआवजे का ऐलान

वहीं राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। घायलों के परिजनों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है। डिप्टी सीएम ने बताया कि 7 नवजात बच्चों के शवों की पहचान कर ली गई है। तीन शवों की पहचान करना अभी बाकी है। अगर जरूरत पड़ी तो DNA टेस्ट भी किया जाएगा। शुरुआती जांच में पता चल रहा है कि यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के भीतर शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। अभी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं स्थानीय प्रशासन को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं खुद घटना की निगरानी कर रहा हूं। हम प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें