Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) ने उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। जल्द ही इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी समेत विभिन्न पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। परीक्षा की तारीखें तय हो चुकी हैं, और अब सभी अभ्यर्थियों को तैयारी में जुट जाना चाहिए। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेज है, जिसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसलिए जैसे ही BHEL की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा, तुरंत डाउनलोड कर लें।