Get App

Armed Forces Flag Day: 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक इंडियन आर्मी में जाने का मौका, हर रास्ते के बारे में जानें डिटेल्स

Armed Forces Flag Day: आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे की शुरुआत देश आजाद होने के करीब दो साल बाद वर्ष 1949 से हुई है। इस मौके पर जानिए कि भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह कैसे कर सकते हैं। इसके लिए कोई एक रास्ता और प्रक्रिया नहीं है। यहां भारतीय सेना का हिस्सा बनने के रास्तों और चयन प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 07, 2024 पर 6:22 PM
Armed Forces Flag Day: 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक इंडियन आर्मी में जाने का मौका, हर रास्ते के बारे में जानें डिटेल्स
Armed Forces Flag Day: देश की रक्षा में लगे सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारके सम्मान में हर साल 7 दिसंबर को आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे मनाया जाता है।

Armed Forces Flag Day: देश की रक्षा में लगे सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारके सम्मान में हर साल 7 दिसंबर को आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत देश आजाद होने के करीब दो साल बाद वर्ष 1949 से हुई है। इस मौके पर जानिए कि भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह कैसे कर सकते हैं। इसके लिए कोई एक रास्ता और प्रक्रिया नहीं है। यहां भारतीय सेना का हिस्सा बनने के रास्तों और चयन प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)

मिलिट्री, नेवी या एयरफोर्स में अधिकारी बनने की ख्वाहिश है तो एनडीए के जरिए यह सपना पूरा कर सकते हैं। इसके तहत फिजिक्स और गणित विषय के साथ 12वीं पास कर चुके 16.5-19.5 वर्ष की उम्र के अविवाहित पुरुष उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। इसकी परीक्षा यूपीएससी आयोजित करती है। लिखित परीक्षा के बाद सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) और मेडिकल टेस्ट होता है। चयनित उम्मीदवारों को एनडीए में ट्रेनिंग के बाद ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाता है। सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) पांच दिनों तक चलने वाला इंटरव्यू है जिसमें कैंडिडेट्स के नेतृत्व, मानसिक क्षमता, और निर्णय लेने की स्किल को परखा जाता है।

कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें