रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D लेवल 1 के 32,438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 1 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 तय की गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत ट्रैक मेंटेनर, प्वाइंट्समैन, असिस्टेंट वर्कशॉप मैकेनिक, असिस्टेंट लोको शेड सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है, जबकि आयु सीमा 18 से 36 वर्ष निर्धारित की गई है।