Get App

Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक और बाइक में टक्कर, 9 लोगों की मौत

Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर में तीन वाहनों की भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि मोहनीय में जीटी रोड पर देवकली गांव के पास यह हादसा हुआ है। इस घटना के बाद एनएच- 2 पर भीषण जाम भी लग गया

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 8:33 AM
Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक और बाइक में टक्कर, 9 लोगों की मौत
Kaimur Road Accident: 3 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास तीन वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे 9 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने शवों को वाहन से बाहर निकाले। बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार ने पहले बाइक में टक्कर मारी और फिर खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे में कार सवार आठ और एक बाइक सवार की मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सभी शवों को गाड़ी से निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की ओर से मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। मृतकों में छोटू पांडे मशहूर गायक का भी नाम शामिल है। पांडे बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के रहने वाले हैं।

वाराणसी की ओर जा रही थी स्कॉर्पियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कॉर्पियो सासाराम की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही थी। स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के नजदीक पहुंची। ड्राइवर का गाड़ी पर नियंत्रण खो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनकंट्रोल होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई। जहां सामने से आ रहे कंटेनर से जा टकराई। टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो पलट गई। इस पूरे हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 8 लोगों और बाइक सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद NH-2  पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। भीषण हादसे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें