Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास तीन वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे 9 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने शवों को वाहन से बाहर निकाले। बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार ने पहले बाइक में टक्कर मारी और फिर खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे में कार सवार आठ और एक बाइक सवार की मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।