Karnataka Elections: कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। हालांकि दिल्ली अभी कितनी दूर है, इसके बारे में कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है। कर्नाटक की जीत ने कांग्रेस का जोश बढ़ाया है लेकिन अगले साल लोकसभा चुनावों के लिए इसे अहम स्ट्रैटेजी बनानी होगी। करीब 20 साल पहले बीजेपी के गठबंधन नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) ने 2003 में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत के बाद 2004 में समय से पहले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने की कोशिश की। हालांकि राज्यों की जीत से उत्साहित एनडीए केंद्र में वापसी नहीं कर सकी। एनडीए में बीजेपी की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) की सीटें तो दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच सकीं।