Get App

Nimisha Priya Case: यमन में भारतीय नर्स को क्यों दी गई मौत की सजा? जानें पूरा मामला

Nimisha Priya Death Penalty: विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमें यमन में निमिशा प्रिया की सजा के बारे में पता है। हम समझते हैं कि प्रिया का परिवार प्रासंगिक विकल्पों पर विचार कर रहा है।" जायसवाल ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, "सरकार इस मामले में हरसंभव मदद मुहैया करा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 10:04 PM
Nimisha Priya Case: यमन में भारतीय नर्स को क्यों दी गई मौत की सजा? जानें पूरा मामला
Nimisha Priya Case: यमन में भारतीय नर्स को क्यों दी गई मौत की सजा? जानें पूरा मामला

भारत ने मंगलवार को कहा कि वह यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स के मामले में प्रासंगिक विकल्पों को तलाशने के लिए हरसंभव मदद मुहैया करा रहा है। केरल की रहने वाली निमिशा प्रिया को कथित तौर पर एक यमन नागरिक की हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई गई है। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमें यमन में निमिशा प्रिया की सजा के बारे में पता है। हम समझते हैं कि प्रिया का परिवार प्रासंगिक विकल्पों पर विचार कर रहा है।" जायसवाल ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, "सरकार इस मामले में हरसंभव मदद मुहैया करा रही है।"

केरल के पलक्कड़ जिले के कोल्लेनगोडे की 36 साल की नर्स निमिशा प्रिया अपने माता-पिता की मदद के लिए 2008 में यमन चली गई थी। कई अस्पतालों में काम करने के बाद आखिरकार उन्होंने अपना क्लिनिक खोला। वह अपना खुद का क्लिनिक खोलने के लिए 2014 में तलाल अब्दो महदी के संपर्क में आई थीं, क्योंकि स्थानीय कानून के अनुसार यमन में व्यवसाय शुरू करने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पार्टनरिंग करना जरूरी है।

क्या है पूरा मामला?

दोनों के बीच परेशानियां पैदा होने के बाद, निमिशा ने महदी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके कारण उसे 2016 में गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन अपनी रिहाई के बाद, वो उसे धमकी देता रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें