केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने हरियाणा (Haryana) की सीमा से लगे दिल्ली और उत्तर प्रदेश के जिलों में नूंह हिंसा (Nuh Violence) के व्यापक प्रभाव का संकेत दिया है। पिछले 18 घंटे में तीन इनपुट भेजकर इन जिलों की पुलिस से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करने को कहा गया है। एजेंसियों ने सोशल मीडिया और WhatsApp ग्रुप पर भी नजर रखने को कहा है, क्योंकि इनका इस्तेमाल पड़ोसी राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के लिए किया जा सकता है।