Get App

Nuh Violence: हरियाणा की सीमा से लगे दिल्ली, UP के जिलों के लिए अलर्ट जारी, सोशल मीडिया और WhatsApp पर भी निगरानी

Nuh Violence: अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में, खासकर हरियाणा की सीमाओं के करीब दिल्ली और यूपी के कुछ जिलों में पर्याप्त सैनिक तैनात करने के लिए कहा गया है। खुफिया एजेंसियों को यह भी आशंका है कि हिंसा हरियाणा के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकती है। एक और चेतावनी वाले मैसेज में कहा गया है कि भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षाकर्मियों के पास दंगा-रोधी गियर होना चाहिए

Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 01, 2023 पर 7:59 PM
Nuh Violence: हरियाणा की सीमा से लगे दिल्ली, UP के जिलों के लिए अलर्ट जारी, सोशल मीडिया और WhatsApp पर भी निगरानी
Nuh Violence: हरियाणा की सीमा से लगे दिल्ली, UP के जिलों के लिए अलर्ट जारी

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने हरियाणा (Haryana) की सीमा से लगे दिल्ली और उत्तर प्रदेश के जिलों में नूंह हिंसा (Nuh Violence) के व्यापक प्रभाव का संकेत दिया है। पिछले 18 घंटे में तीन इनपुट भेजकर इन जिलों की पुलिस से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करने को कहा गया है। एजेंसियों ने सोशल मीडिया और WhatsApp ग्रुप पर भी नजर रखने को कहा है, क्योंकि इनका इस्तेमाल पड़ोसी राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के लिए किया जा सकता है।

अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में, खासकर हरियाणा की सीमाओं के करीब दिल्ली और यूपी के कुछ जिलों में पर्याप्त सैनिक तैनात करने के लिए कहा गया है। खुफिया एजेंसियों को यह भी आशंका है कि हिंसा हरियाणा के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकती है।

एक और चेतावनी वाले मैसेज में कहा गया है कि भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षाकर्मियों के पास दंगा-रोधी गियर होना चाहिए। धार्मिक स्थलों पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रार्थना के समय भाषण देने को कहा गया है।

अधिकारियों ने कहा कि हरियाणा के नूंह जिले में भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की, पथराव किया और कारों में आग लगा दी, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मियों सहित कई दूसरे घायल हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें