Odisha Train accident: ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) से बरामद करीब 40 शवों पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं पाया गया है। माना जा रहा है कि उनकी मौत करंट लगने से हुई है। बालासोर में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) थाने में दर्ज FIR में संकेत दिया गया है कि ऊपर से जा रहे तारों के दुर्घटना के बाद टूटने और उनके कुछ डिब्बों में फंसने की वजह से यात्रियों को करंट लगा।