Get App

Odisha Train accident: कोरोमंडल के 40 यात्रियों की करंट लगने से मौत की आशंका, मृतकों की संख्या में फिर बदलाव

ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस से बरामद करीब 40 शवों पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं पाया गया है। माना जा रहा है कि उनकी मौत करंट लगने से हुई है। बालासोर में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) थाने में दर्ज FIR में संकेत दिया गया है कि ऊपर से जा रहे तारों के दुर्घटना के बाद टूटने और उनके कुछ डिब्बों में फंसने की वजह से यात्रियों को करंट लगा

Akhileshअपडेटेड Jun 06, 2023 पर 7:02 PM
Odisha Train accident: कोरोमंडल के 40 यात्रियों की करंट लगने से मौत की आशंका, मृतकों की संख्या में फिर बदलाव
Odisha Train accident: ओडिशा सरकार ने बालासोर ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 288 बताई है

Odisha Train accident: ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) से बरामद करीब 40 शवों पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं पाया गया है। माना जा रहा है कि उनकी मौत करंट लगने से हुई है। बालासोर में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) थाने में दर्ज FIR में संकेत दिया गया है कि ऊपर से जा रहे तारों के दुर्घटना के बाद टूटने और उनके कुछ डिब्बों में फंसने की वजह से यात्रियों को करंट लगा।

पुलिस सब-इंस्पेक्टर पी कुमार नायक ने FIR में कहा कि कई यात्रियों की मौत चोट लगने और ऊपर से जा रहे तारों के संपर्क में आने से करंट लगने की वजह से हुई है। अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि दुर्घटना के बाद डिब्बों के पलटने से बिजली के खंभे गिर पड़े जिससे ऊपर से जा रहे तार टूट गए।

बता दें कि बालासोर में दो जून को तीन ट्रेन हादसे का शिकार हुई थीं। इस घटना में 288 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1200 लोग जख्मी हैं। हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और खड़ी हुई माल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई।

CBI ने शुरू की जांच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें