PhonePe CEO Sameer Nigam on Bulli Bai : डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे के फाउंडर और सीईओ समीर निगम ने कहा कि “बुल्ली बाई” ऐप के पीछे मौजूद लोगों को जेल भेजा जाना चाहिए। “बुल्ली बाई” ऐप हाल में सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को “ऑक्शन” के लिए लिस्ट कराने को लेकर चर्चा में आया है। इस मामले की इंटरनेट यूजर्स, राइट्स ग्रुप्स और विपक्षी दलों ने जमकर निंदा की है।