Get App

Bulli Bai के ऐप क्रिएटर्स ‘शर्म करो’, होनी चाहिए जेल : समीर निगम

इंटरनेट यूजर्स, राइट्स ग्रुप्स और विपक्षी दल ‘बुल्ली बाई’ ऐप विवाद की इंटरनेट पर कर रहे हैं जमकर निंदा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2022 पर 1:57 PM
Bulli Bai के ऐप क्रिएटर्स ‘शर्म करो’, होनी चाहिए जेल : समीर निगम
फोनपे के सीईओ समीर निगम स्टार्टअप इकोसिस्टम के पहले शख्स हैं, जिन्होंने बुल्ली ऐप विवाद में कुछ कहा है

PhonePe CEO Sameer Nigam on Bulli Bai : डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे के फाउंडर और सीईओ समीर निगम ने कहा कि “बुल्ली बाई” ऐप के पीछे मौजूद लोगों को जेल भेजा जाना चाहिए। “बुल्ली बाई” ऐप हाल में सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को “ऑक्शन” के लिए लिस्ट कराने को लेकर चर्चा में आया है। इस मामले की इंटरनेट यूजर्स, राइट्स ग्रुप्स और विपक्षी दलों ने जमकर निंदा की है।

समीर निगम ने किया ट्वीट

समीर निगम ने सोमवार की रात एक ट्वीट पोस्ट में कहा, “#BulliBaiApp के क्रिएटर्स को आजीवन जेल में डाल दिया जाना चाहिए। तुम्हें शर्म आनी चाहिए- तुम कहां हो। आज तुम्हें जन्म देने पर तुम्हारी मां को शर्म आ रही होगी।”

फोनपे चीफ स्टार्ट-अप इकोसिस्टम से जुड़े उन कुछ लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने इस मुद्दे पर आवाज उठाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें