PM Awas Yojana: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana - PMAY) का लक्ष्य देश के सभी लोगों को रहने के लिए पक्के घर मुहैया कराना है। भारत सरकार ने साल 2022 तक बेघर लोगों को घर देने की योजना बनाई है। योजना के तहत सरकार बेघर लोगों को घर बनाकर देती है। इसके साथ ही जो लोग लोन पर फ्लैट या घर खरीदते हैं, उन्हें सब्सिडी भी मुहैया कराई जाती है। अगर आपको इस योजना से जुड़ी कोई शिकायत है, तो हम आपको बता रहे हैं कि आपको अपनी शिकायत कैसे और कहां दर्ज करानी है।