PM Kisan Yojana: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं, जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। पिछले महीने मोदी सरकार ने 13वीं किश्त जारी की थी। अब सरकार 14वीं किश्त जारी करने की तैयारी में है। देश के करोड़ों किसान भी बेसब्री से 14वीं किश्त का इंताजर कर रहे हैं। आप अपना स्टेटस देखकर पता लगा सकते हैं कि आपको पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 14 वीं किश्त के 2000 रुपये मिलेंगे या नहीं।