PM Modi France Visit: जल्द ही फ्रांस में भी यूपीआई से पेमेंट होने लगेगा और इसकी शुरुआत एफिल टॉवर (Eiffel Tower) से हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं। इस दौरे पर उन्होंने गुरुवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच यूपीआई को लेकर बात बन गई है। उन्होंने इसकी जानकारी फ्रांस की एक नदी साइने (Seine) पर स्थित द्वीप पर बने एक परफॉरमिंग ऑर्ट्स सेंटर ला सिए म्यूजिकैले (La Seine Musicale) में भारतीय समुदायों को संबोधित करते हुए दी। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारतीय पर्यटक बहुत जल्द ऊंचे एफिल टावर से यूपीआई के जरिए रुपये में पेमेंट्स कर सकेंगे।