Get App

PM Modi France Visit: एफिल टावर से UPI पेमेंट, स्टूडेंट्स को 5 साल का वीजा, फ्रांस दौरे पर अहम चीजों पर बनी बात

PM Modi France Visit: जल्द ही फ्रांस में भी यूपीआई से पेमेंट होने लगेगा और इसकी शुरुआत एफिल टॉवर (Eiffel Tower) से हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं। इस दौरे पर उन्होंने गुरुवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच यूपीआई को लेकर बात बन गई है। इसके अलावा कई और अहम चीजों पर फ्रांस सरकार के साथ बात बन गई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 14, 2023 पर 12:25 PM
PM Modi France Visit: एफिल टावर से UPI पेमेंट, स्टूडेंट्स को 5 साल का वीजा, फ्रांस दौरे पर अहम चीजों पर बनी बात
फ्रांस की एक नदी साइने (Seine) पर स्थित द्वीप पर बने एक परफॉरमिंग ऑर्ट्स सेंटर ला सिए म्यूजिकैले (La Seine Musicale) में भारतीय समुदायों को पीएम मोदी ने संबोधित किया। (Image- PTI)

PM Modi France Visit: जल्द ही फ्रांस में भी यूपीआई से पेमेंट होने लगेगा और इसकी शुरुआत एफिल टॉवर (Eiffel Tower) से हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं। इस दौरे पर उन्होंने गुरुवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच यूपीआई को लेकर बात बन गई है। उन्होंने इसकी जानकारी फ्रांस की एक नदी साइने (Seine) पर स्थित द्वीप पर बने एक परफॉरमिंग ऑर्ट्स सेंटर ला सिए म्यूजिकैले (La Seine Musicale) में भारतीय समुदायों को संबोधित करते हुए दी। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारतीय पर्यटक बहुत जल्द ऊंचे एफिल टावर से यूपीआई के जरिए रुपये में पेमेंट्स कर सकेंगे।

कुछ देशों में पहले से ही चालू है UPI

पिछले साल 2022 में यूपीआई सर्विसेज देने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और फ्रांस की तेज और सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम लायरा (Lyra) के बीच एमओयू पर साइन हुए थे। इस साल सिंगापुर के पेनाऊ के साथ भी ऐसा एग्रीमेंट हुआ। यूएई, भूटान और नेपाल में पहले से ही यूपीआई पेमेंट सिस्टम एक्टिव हो चुका है। अब एनपीसीआई इंटरनेशनल यूपीआई की सेवाओं को अमेरिका, यूरोपीय देशों और पश्चिमी एशिया में शुरू करने के लिए बातचीत कर रहा है।

मास्टर्स स्टूडेंट्स को मिलेगा पांच साल का वीजा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें