PM Narendra Modi in Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (23 फरवरी) को मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी। बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल में गरीब कैंसर मरीजों को मुफ्त इलाज होगा। इसमें अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी और एक्सपर्ट डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।