Get App

Bomb Threat! IIT इंदौर कैंपस के केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी

सिमरोल थाने के प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि हमें लिखित शिकायत मिली है और हमारा दल इस मामले की जांच कर रहा है। ईमेल भेजने वाले ने 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल कैंपस को उड़ा देने की धमकी दी है। इस साल मई महीने में जयपुर के कम से कम 4 स्कूलों, दिल्ली-एनसीआर के 150 से ज्यादा स्कूलों और दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 20, 2024 पर 3:38 PM
Bomb Threat! IIT इंदौर कैंपस के केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी
स्कूल को शुक्रवार, 19 जुलाई की शाम को ईमेल मिला और शनिवार सुबह सिमरोल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। (Representative Image)

Bomb Threat: इंदौर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के कैंपस में स्थित एक केंद्रीय विद्यालय को ईमेल पर बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (PM Shri Kendriya Vidyalaya) को शुक्रवार, 19 जुलाई की शाम को ईमेल मिला और शनिवार सुबह सिमरोल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (मुख्यालय) उमाकांत चौधरी का कहना है, ‘सिमरोल थाने में प्राप्त शिकायत के मुताबिक पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) नाम वाली एक आईडी से यह ईमेल, स्कूल के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर भेजा गया है।’

15 अगस्त पर धमाके की धमकी

उन्होंने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल कैंपस को उड़ा देने की धमकी दी है, जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की है। सिमरोल थाने के प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि हमें लिखित शिकायत मिली है और हमारा दल इस मामले की जांच कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें