दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार (2 फरवरी) को भी पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पांचवीं बार जारी समन के बावजूद केंद्रीय एजेंसी के समक्ष इसलिए पेश नहीं हुए। क्योंकि बार-बार दिए जा रहे नोटिस उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास हैं।
