Get App

आतिशी के परिवार ने 2016 में आतंकी अफजल गुरु की याद में प्रोग्राम किया था: स्वाति मालीवाल

Atishi Vs Swati Maliwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मंगलवार (17 सितंबर) को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद AAP विधायक दल की नेता चुनी गईं आतिशी ने नई सरकार बनाने का अपना दावा पेश किया

Akhileshअपडेटेड Sep 18, 2024 पर 12:30 PM
आतिशी के परिवार ने 2016 में आतंकी अफजल गुरु की याद में प्रोग्राम किया था: स्वाति मालीवाल
Delhi New CM Atishi: आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया है

Atishi Vs Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बुधवार (18 सितंबर) को मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि उनके परिवार के दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर सैयद अब्दुल रहमान गिलानी के साथ घनिष्ठ संबंध थे। गिलानी को एक विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। लेकिन बाद में 2001 के संसद हमले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था। AAP सांसद मालीवाल ने कहा कि आतिशी के माता-पिता 2016 में दिल्ली के प्रेस क्लब में अफजल गुरु की याद में आयोजित एक प्रोग्राम में शामिल थे, जिसे 2001 के संसद हमले के मामले में दोषी ठहराया गया था। मालीवाल के अनुसार, यह कार्यक्रम आतिशी के माता-पिता और सैयद अब्दुल रहमान गिलानी द्वारा आयोजित किया गया था।

राज्यसभा सांसद ने दावा किया कि कश्मीर की आजादी की वकालत करने वाले और आतंकी अफजल गुरु का महिमामंडन करने वाले नारे लगाए गए। राज्यसभा सांसद ने अपने आधिकारिकX हैंडल पर लेख के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिसमें कैप्शन लिखा था, "भगवान दिल्ली की रक्षा करें।"

स्वाति मालीवाल ने X पर लिखा, "आतिशी मर्लेना के माता पिता के SAR Geelani के साथ गहरे संबंध थे। गिलानी पे आरोप थे कि संसद पे हमले में उनका भी हाथ था। 2016 में उन्होंने अफजल गुरु की याद में दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रोग्राम किया था। उस प्रोग्राम में आतिशी मर्लेना के माता पिता स्टेज पे गिलानी के साथ थे। इस प्रोग्राम में नारे लगाये गये थे - 'एक अफजल मरोगे तो लाखों पैदा होंगे।' 'कश्मीर मांगे आज़ादी।'"

एक एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए आगे लिखा, "आतिशी मर्लेना के माता पिता ने Arrest and torture of Syed Geelani नाम से लेख लिखे हैं। भगवान दिल्ली की रक्षा करें!" इससे पहले मंगलवार को भी मालीवाल ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी को चुनने के AAP के फैसले की आलोचना की थी। उन्होंने दावा किया कि उनके परिवार ने दोषी आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी को रोकने के लिए लड़ाई लड़ी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें