Get App

UP Bypolls: 'बटेंगे तो कटेंगे' ने बना दी बीजेपी की हवा, 65% मुस्लिम वोटर्स वाली सीट पर भी हारी सपा

UP Bypolls: उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में सात पर बीजेपी की बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे' ने रंग दिखाया। धमाकेदार तो यह रहा कि सपा को ऐसी सीट से बीजेपी ने हराया है, जहां 65 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। सपा को दलितों के मुंह फेरने और कांग्रेस की उपचुनाव से गैर-मौजूदगी से झटका लगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 8:54 PM
UP Bypolls: 'बटेंगे तो कटेंगे' ने बना दी बीजेपी की हवा, 65% मुस्लिम वोटर्स वाली सीट पर भी हारी सपा
UP Bypolls: 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे', इस एक नारे ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिंदुत्व अपील को और मजबूत किया और 9 में से 7 सीटें जीत ली।

UP Bypolls: 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे', इस एक नारे ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिंदुत्व अपील को और मजबूत किया और 9 में से 7 सीटें जीत ली। सपा के खाते में सिर्फ दो ही सीट गई और दोनों ही सीटें तीन दशकों से सपा का गढ़ रही हैं। इसने 2027 विधानसभा चुनावों के लिए अखिलेश यादव की PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जातिवादी रणनीति को तगड़ा झटका दिया। सपा को सबसे बड़ा झटका मुरादाबाद की कुदरकी सीट पर मिली, जहां 65 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं और यहां से बीजेपी के रामवीर सिंह ने सपा के मोहम्मद रिजवान को 1,44,791 मतों के भारी अंतर से हराया।

नतीजे के बाद की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात सीटों पर जीत को अपनी सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की पुष्टि के रूप में मनाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी-एनडीए की जीत डबल-इंजन सरकार की सुरक्षा, अच्छे शासन और जनकल्याण नीतियों में लोगों के अडिग भरोसे का प्रतीक है। उन्होंने वोटर्स और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। अपने 'बाटेंगे तो कटेंगे' बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने हिंदुत्व के तहत एकता का संदेश दोहराते हुए कहा, "सभी विजेता उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई। यह परिणाम हमारी विकासकेंद्रित राजनीति में लोगों के विश्वास को दर्शाता है।"

वहीं अपनी पार्टी के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद सपा सांसद डिंपल यादव ने वोटर्स का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में वोट किया। हम लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं और उनके अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें