UP Bypolls: 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे', इस एक नारे ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिंदुत्व अपील को और मजबूत किया और 9 में से 7 सीटें जीत ली। सपा के खाते में सिर्फ दो ही सीट गई और दोनों ही सीटें तीन दशकों से सपा का गढ़ रही हैं। इसने 2027 विधानसभा चुनावों के लिए अखिलेश यादव की PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जातिवादी रणनीति को तगड़ा झटका दिया। सपा को सबसे बड़ा झटका मुरादाबाद की कुदरकी सीट पर मिली, जहां 65 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं और यहां से बीजेपी के रामवीर सिंह ने सपा के मोहम्मद रिजवान को 1,44,791 मतों के भारी अंतर से हराया।