Get App

Bharat Jodo Yatra: 'हमें कोई नहीं रोक सकता', मैसूर में बारिश के बीच भाषण देते रहे राहुल गांधी, देखें वीडियो

राहुल गांधी ने कहा कि भारत को एकजुट करने से हमें कोई नहीं रोक सकता। भारत की आवाज उठाने से हमें कोई नहीं रोक सकता। कन्याकुमारी से कश्मीर जाएंगे, भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2022 पर 10:37 PM
Bharat Jodo Yatra: 'हमें कोई नहीं रोक सकता', मैसूर में बारिश के बीच भाषण देते रहे राहुल गांधी, देखें वीडियो
मैसूर में बारिश के बीच भाषण देते रहे राहुल गांधी

कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) कर रहे हैं। इन दिनों उनकी यात्रा कर्नाटक (Karnataka) में है। यूं तो भारत जोड़ो यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन रविवार को राहुल का ऐसा वीडियो आया, जो काफी चर्चाओं में हैं।

रविवार को राहुल गांधी ने मैसूर (Mysore) में चल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी वहां तेज बारिश शुरू हो गई। हालांकि, राहुल उस तेज बारिश के बीच भी जनसभा को संबोधित करते रहे।

राहुल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपने संबोधन का एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने कहा, "भारत को एकजुट करने से हमें कोई नहीं रोक सकता। भारत की आवाज उठाने से हमें कोई नहीं रोक सकता। कन्याकुमारी से कश्मीर जाएंगे, भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता।"

इस वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस और उसके नेताओं ने राहुल गांधी की प्रशंसा करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें