भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई ने सरकारी अस्पतालों में गुणवत्ता मानक टेस्टिंग में विफल रही दवाओं की आपूर्ति को लेकर बुधवार को राजधानी स्थित आम आदमी पार्टी (AAP) मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बुधवार को एक और सैंपल जांच में फेल हो गया। सचदेवा ने कहा, "आज एक और सैंपल की रिपोर्ट आई है और वह भी नकली पाई गई है। जिन दवाओं के सैंपल नकली पाए गए थे, उनका टेंडर खत्म हो चुका है।"