Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने TDP चीफ और राज्य के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जिस समय उन्हें पकड़ा गया उस समय चंद्रबाबू नंदयाला में बस में ठहरे थे। नायडू को मेडिकल जांच के लिए नंदयाल अस्पताल में ले जाया गया है। इसके बाद उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा वहीं, एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश को भी गिरफ्तार किया है।