Clean chit to Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar: इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और उनके परिवार के सदस्यों को बड़ी राहत दी है। उन्हें यह राहत बेनामी लेन-देन के जरिए संपत्तियों को रखने के आरोप में मिली है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब तीन साल पहले बेनामी मालिकाना हक के आरोप में 1,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया था। आईटी विभाग ने जरंडेश्वर शुगर मिल (Jarandewhar Sugar Mill) की भी जांच की थी, जिसे केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने MSCB घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले ही जब्त कर लिया था। इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने अजीत पवार और अन्य के खिलाफ इनकम टैक्स के आरोपों को खारिज कर दिया। ट्रिब्यूनल ने जरंडेह्वर शुगर मिल मामले में भी अजीत पवार को क्लीन चिट दे दी।
