PM Modi Visit Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (20 सितंबर) को महाराष्ट्र के वर्धा में 'राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा' कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी 'पीएम विश्वकर्मा' योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर वर्धा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करने के लिए पिछले साल 17 सितंबर को यह योजना शुरू की गई थी। साथ ही उन्होंने अमरावती में बनने वाले एक टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के अमरावती में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क की आधारशिला रखी।