Get App

'कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग चला रहे हैं': पीएम मोदी ने अमरावती में टेक्सटाइल पार्क की रखी आधारशिला

PM Modi Visit Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 20 सितंबर को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी को 'टुकड़े-टुकड़े गिरोह' और अर्बन नक्सली चला रहे हैं। पीएम मोदी ने 'पीएम विश्वकर्मा योजना' के एक साल पूरे होने पर महाराष्ट्र के वर्धा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बाते कही

Akhileshअपडेटेड Sep 20, 2024 पर 2:33 PM
'कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग चला रहे हैं': पीएम मोदी ने अमरावती में टेक्सटाइल पार्क की रखी आधारशिला
PM Modi Visit Maharashtra: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के अमरावती में PM MITRA पार्क की आधारशिला रखी

PM Modi Visit Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (20 सितंबर) को महाराष्ट्र के वर्धा में 'राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा' कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी 'पीएम विश्वकर्मा' योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर वर्धा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करने के लिए पिछले साल 17 सितंबर को यह योजना शुरू की गई थी। साथ ही उन्होंने अमरावती में बनने वाले एक टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के अमरावती में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क की आधारशिला रखी।

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि ये वो कांग्रेस हैं जिसे टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सल के लोग चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी कांग्रेस है। देश का सबसे भ्रष्ट परिवार कांग्रेस का शाही परिवार है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज की कांग्रेस को गणपति पूजा से भी नफरत है। मैं गणेश पूजन उत्सव में चला गया तो कांग्रेस का तृष्टीकरण का भूत जाग उठा। कांग्रेस गणपति पूजा का विरोध करने लगी...कर्नाटक में तो कांग्रेस सरकार ने गणपति बप्पा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया।

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस में नफरत का भूत घुस गया है।" उन्होंने कहा, "आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा अंतिम सांस ले चुकी है।" PM मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा विदेश में दिए भाषणों के 'भारत विरोधी एजेंडे' पर भी बात की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना यह बात की। गांधी आरक्षण प्रणाली पर अमेरिका में अपनी टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना का सामना कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें