Rahul Gandhi in US: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से संवाद के दौरान कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी रिजर्वेशन खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता होगी। लेकिन अभी ऐसा नहीं है। राहुल गांधी ने सोमवार (9 सितंबर) को संवाद के दौरान जाति जनगणना की अपनी मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत में निचली जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति जानना चाहती है। राहुल गांधी के इस बयान पर अब भारत में नया सियासी संग्राम शुरू हो गया है।