Get App

'कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही': राहुल गांधी के रिजर्वेशन पर 'घातक' बयान को मायावती ने लपका

Rahul Gandhi in US: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि जब भारत में पूरी तरह से निष्पक्षता आ जाएगी, तब कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, लेकिन अभी ऐसा नहीं है। कांग्रेस सांसद ने यह टिप्पणी प्रतिष्ठित जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करते हुए की

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 5:37 PM
'कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही': राहुल गांधी के रिजर्वेशन पर 'घातक' बयान को मायावती ने लपका
Rahul Gandhi in US: बीएसपी प्रमुख मायावती ने आरक्षण के संदर्भ में राहुल गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा

Rahul Gandhi in US: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से संवाद के दौरान कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी रिजर्वेशन खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता होगी। लेकिन अभी ऐसा नहीं है। राहुल गांधी ने सोमवार (9 सितंबर) को संवाद के दौरान जाति जनगणना की अपनी मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत में निचली जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति जानना चाहती है। राहुल गांधी के इस बयान पर अब भारत में नया सियासी संग्राम शुरू हो गया है।

बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने आरक्षण के संदर्भ में राहुल गांधी के बयान को लेकर मंगलवार (10 सितंबर) को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी के इस बयान से स्पष्ट है कि उनकी पार्टी वर्षों से अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का आरक्षण खत्म करने के षड्यंत्र में लगी है।

राहुल गांधी ने छात्रों से संवाद कार्यक्रम में भारत में आरक्षण कब तक जारी रहेगा, इस सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी रिजर्वेशन खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता होगी लेकिन अभी ऐसा नहीं है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सिलसिलेवार टिप्पणियां करते हुए राहुल के इस बयान की तीखी आलोचना की।

जातिवार जनगणना की आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही कांग्रेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें