Delhi Excise Policy Case: लोकसभा चुनावों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका मंगलवार (30 अप्रैल) को फिर खारिज कर दी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित आबकारी नीति घोटाले को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।