MCD Mayor Election 2023: मेयर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन की बैठक आज यानी सोमवार को एक बार फिर बुलाई गई। लेकिन भारी हंगामे के कारण आज भी मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं हो सका। इससे पहले मेयर चुनने की दो कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। दिल्ली नगर निगम एक्ट 1957 के तहत मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नगर निकाय सदन की पहली बैठक में ही हो जाना चाहिए। हालांकि, नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक शहर को नया मेयर नहीं मिला है।