Get App

एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के गृहमंत्री? CM पद नहीं मिलने पर शिवसेना खेमे का क्या है प्लान B

Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच सूत्रों ने हमारे सहयोगी CNN-न्यूज18 को बताया कि एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने की स्थिति में राज्य का गृह मंत्रालय अपने पास मांगा है। यह मांग कथित तौर पर मंगलवार देर रात देवेंद्र फडणवीस के साथ शिंदे खेमे के नेताओं की बैठक के दौरान रखी गई

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 11:51 AM
एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के गृहमंत्री? CM पद नहीं मिलने पर शिवसेना खेमे का क्या है प्लान B
एकनाथ शिंदे ने मंगलवार 27 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया

Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच सूत्रों ने हमारे सहयोगी CNN-न्यूज18 को बताया कि एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने की स्थिति में कथित तौर पर राज्य का गृह मंत्रालय अपने पास मांगा है। यह मांग कथित तौर पर मंगलवार देर रात देवेंद्र फडणवीस के साथ शिंदे खेमे के नेताओं की बैठक के दौरान रखी गई। विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद से ही महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर आपसी मतभेद देखे जा रहे हैं। इस गठबंधन में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना और अजीत पवार की अगुआई वाली एनसीपी शामिल है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने 288 में से 235 सीटें जीतकर भारी जीत हासिल की। इसमें से बीजेपी ने 132 सीटें जीतीं। वहीं शिंदे की शिवसेना ने 57 और अजीत पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं। इसके अलावा महायुति गठबंधन में शामिल छोटी पार्टियों ने 5 सीटें जीतीं।

"एकनाथ हैं तो सेफ हैं"

इस बीच शिवसेना नेताओं ने एकनाथ शिंदे को दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए दबाव तेज कर दिया है। शिवसेना की नेता मनीषा कायंदे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "एक “नाथ” हैं तो सेफ हैं...!" मनीषा ने यह बयान पीएम मोदी के नारे ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’ की तर्ज पर दिया। महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद प्रधानमंत्री ने इसे “एकता” का नारा बताया था। यह नारा प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के शुरू होने से ठीक पहले गढ़ा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें