Feedback Unit Snooping Case: दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर जांच का सामना कर रहे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फीडबैक यूनिट के जरिए जासूसी कराने के आरोपों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने के आदेश दे दिए हैं। सीबीआई ने पिछले दिनों दिल्ली सरकार की 'फीडबैक यूनिट (Feedback Unit)' पर जासूसी का आरोप लगाते हुए मनीष सिसोदिया और अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति मांगी थी।
