Karnataka Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) कर्नाटक में लहर को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निर्भर है। PM और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सहित करीब 100 राष्ट्रीय नेता पार्टी की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य भर में प्रचार कर रहे हैं। BJP सत्ता में लौटने की उम्मीद कर रही है, लेकिन ज्यादातर सर्वे रिपोर्ट और जमीनी स्थिति से संकेत मिलता है कि ये एक आसान काम नहीं होने वाला है। पार्टी ने अपनी ओर से 140 सीटें जीतने का महत्वाकांक्षी टारगेट रखा है।