कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बारे में झूठ बोल रही हैं कि उन्हें शनिवार को नीति आयोग की बैठक में बोलने की अनुमति नहीं दी गई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने शनिवार को दावा किया कि उन्हें नई दिल्ली में NITI आयोग की बैठक में बोलने की अनुमति नहीं देकर अपमानित किया गया। बनर्जी ने कहा कि अगर दूसरे राज्यों को ज्यादा फंड दिया जाता है, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वे पश्चिम बंगाल के साथ भेदभाव का विरोध करेंगी।
