Get App

नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल @narendramodi हैक, बिटकॉइन को लेकर लिखी गई थी ये बात, PMO ने कहा – करें इग्नोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट 12 दिसंबर को रात में करीब 2 बजे कुछ देर के लिए हैक किया गया, हालांकि अब उनका अकाउंट सुरक्षित है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2021 पर 7:38 AM
नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल @narendramodi हैक, बिटकॉइन को लेकर लिखी गई थी ये बात, PMO ने कहा – करें इग्नोर
ट्विटर अकाउंट हैक

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट में हैकर्स ने सेंध लगा दी। पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट @narendramodi से रविवार (12 दिसंबर) की रात करीब 2.11 बजे एक स्‍पैम ट्वीट किया गया। ट्वीट में कहा गया, 'भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मंजूरी दे दी है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 BTC खरीदे हैं और देश के सभी नागरिकों में बांट रही है। जल्‍दी करें india...... भविष्‍य आज आया है!

हालांकि इस ट्वीट को दो मिनट के बाद डिलीट कर दिया गया, लेकिन 2.14 बजे फिर से एक ट्वीट किया गया, जो कि बिल्कुल पहले की ट्वीट की तरह था। इस ट्वीट को भी जल्द ही डिलीट कर दिया गया। लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट वायरल हो गए।

PMO ने ट्वीट कर जानकारी दी कि थोड़ी देर के लिए नरेंद्र मोदी का अकाउंट हैक हुआ था। PMO की ओर से जानकारी दी गई कि इस दौरान किए गए किसी भी ट्वीट को इग्‍नोर किया जाए। कई यूजर्स इस स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर करके हैरानी जता रहे हैं। कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो सकता है तो यह सुरक्षा के लिए गभीर खतरा है।

एक यूजर ने लिखा कि ये बिटक्वाइन माफिया का काम है। एक ने लिखा कि अब भारत में क्रिप्टोकरेंसी की कोई जगह नहीं। बता दें कि पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था। यह अकाउंट narendramodi.in से लिंक था। उस वक्त कोरोना रिलीफ फंड में दान बिटकॉइन के जरिए देने के लिए कहा गया था। बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया था। इस अकाउंट पर प्रधानमंत्री को 25 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें