देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट में हैकर्स ने सेंध लगा दी। पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट @narendramodi से रविवार (12 दिसंबर) की रात करीब 2.11 बजे एक स्पैम ट्वीट किया गया। ट्वीट में कहा गया, 'भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मंजूरी दे दी है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 BTC खरीदे हैं और देश के सभी नागरिकों में बांट रही है। जल्दी करें india...... भविष्य आज आया है!
