कांग्रेस (Congress) और कई दूसरे विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार को अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) मामले पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा की मांग की और यह आग्रह भी किया कि इस प्रकरण की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बनाए जाए या फिर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच हो। अडानी समेत और भी कई मुद्दों पर हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित होने के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने मीडिया से कहा, "हम ये कहना चाहते हैं कि सरकार क्यों दबाव बनाकर ऐसी कंपनियों को कर्ज दिलवा रही है?"