Parliament Winter Session Live Updates: अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang) सेक्टर में पिछले सप्ताह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय और चीनी सैनिकों (India-China Clashes) के बीच हुई झड़प मामले को लेकर आज (गुरुवार, 15 दिसंबर) भी संसद में हंगामे के आसार है। विपक्ष इस मुद्दे पर लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) दोनों सदनों में चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है। हालांकि, भारत-चीन सैनिकों की झड़प के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) संसद में बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को LAC से खदेड़ा था। लेकिन रक्षा मंत्री के बयान से असंतुष्ट कांग्रेस का दोनों सदनों से वॉकआउट कर दिया था।