Get App

PM Modi Kashi Visit: पीएम मोदी ने बनास डेयरी सहित काशी को दी ₹13 हजार करोड़ की सौगात, बोले- 'ये प्रोजेक्ट्स पूर्वांचल के विकास को गति देंगे'

PM Modi Kashi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक नए मेडिकल कॉलेज और 'नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग' की नींव भी रखी। करखियांव में इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर पहुंचे, उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे

Akhileshअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 4:01 PM
PM Modi Kashi Visit: पीएम मोदी ने बनास डेयरी सहित काशी को दी ₹13 हजार करोड़ की सौगात, बोले- 'ये प्रोजेक्ट्स पूर्वांचल के विकास को गति देंगे'
PM Modi Kashi Visit: पीएम मोदी ने काशी में एक मेगा रोड शो भी किया। इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद थे

PM Modi Kashi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इन परियोजनाओं में कई सड़कें, रसोई गैस बॉटलिंग प्लांट, दूध प्रसंस्करण यूनिट और बुनकरों के लिए रेशम कपड़े की छपाई का सामान्य सुविधा केंद्र शामिल हैं। वाराणसी के कपड़ा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला रखी।

उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक नए मेडिकल कॉलेज और 'नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग' की नींव भी रखी। करखियांव में इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर पहुंचे, उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। जैसे ही प्रधानमंत्री को ले जा रहा वाहन धीरे-धीरे निर्धारित मंच की ओर आगे बढ़ा, दोनों तरफ एकत्र लोगों ने फूल बरसाए और हाथ हिलाए।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी भीड़ की ओर देखते हुए हाथ हिलाया और भीड़ की ओर हाथ जोड़े, जबकि योगी आदित्यनाथ हाथ जोड़कर खड़े रहे। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने संत रविदास की एक भव्‍य प्रतिमा का अनावरण किया और संत रविदास की 647वीं जयंती समारोह में भाग लिया।

जनसभा को किया संबोधित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें