PM Modi Podcast with Lex Fridman: मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय वैदिक संतों और स्वामी विवेकानंद ने जो कुछ भी सिखाया है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भी वही सिखाता है। रविवार को जारी एक लंबे पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ किए गए अपनी जिंदगी पर आरएसएस के पड़ने वाले असर के बारे में बात की। आरएसएस के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने ऐसे सम्मानित संगठन से जीवन के सार और मूल्यों को सीखा। उन्होंने कहा, "मुझे जीवन का उद्देश्य मिला।"