सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आने के बाद दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को मुंबई में एक रेस्टोरेंट से एक साथ बाहर आते देखा गया। मीडिया के कैमरों को देखते हुए आप नेता तो सीधे गाड़ी में बैठ गए, लेकिन परिणीति चोपड़ा ने पैपराजी को पोज दिया। हालांकि, दोनों ने साथ में कोई तस्वीरें नहीं खिंचवाई।