Sambhal Violence: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हिंसा प्रभावित जिला संभल जा रहे हैं। कांग्रेस नेता इस दौरान मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। संभल में पथराव और आगजनी की घटना पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने मंगलवार (26 नवंबर) को कहा, "राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ संभल के लिए रवाना हो गए हैं। वह सीधे संसद से निकले हैं।" इससे पहले मंगलवार को दिन में सहारनपुर के विधायक इमरान मसूद ने भी कहा था कि राहुल गांधी जल्द ही संभल का दौरा करेंगे। राहुल गांधी ने सोमवार को संभल में हिंसा के लिए राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।