देश की सियासत में सबसे अहम माने-जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावी दंगल शुरू हो चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव से पहले अपना-अपना माहौल बनाने में लगी हुई हैं। चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए संगीत का रास्ता अपनाया है। राजनीतिक दलों का झुकाव ऐसे गानों की तरफ भी हो रहा है जिससे जनता के बीच माहौल बनाकर उन्हें पार्टी की तरफ आकर्षित किया जा सके।