Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर पूरे देश में काफी हलचल मची है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और इनसे जुड़े तमाम संगठन देशभर में कलश यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। इतना ही नहीं 25 जनवरी से 25 मार्च तक बीजेपी कैडर ऐसा लोगों की पहचान करेगा, जो रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, ताकि ऐसे लोगों की अयोध्या पहुंचने में मदद की जा सके।
