Get App

Ram Mandir Inauguration: लोकसभा चुनाव में 'राम भक्त' कराएंगे BJP की नैया पार?

Ram Mandir Inauguration: बीजेपी को उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राम मंदिर की लहर और रोमांच से उसे 50% से ज्यादा वोट शेयर और 400 पार सीटों का टारगेट हासिल करने में मदद मिलेगी। अगर ऐसा हो जाता है, तो मौजूदा सत्ताधारी पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 1984 का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2024 पर 5:54 PM
Ram Mandir Inauguration: लोकसभा चुनाव में 'राम भक्त' कराएंगे BJP की नैया पार?
Ram Mandir Inauguration: लोकसभा चुनाव में 'राम भक्त' कराएंगे BJP की नैया पार?

Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर पूरे देश में काफी हलचल मची है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और इनसे जुड़े तमाम संगठन देशभर में कलश यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। इतना ही नहीं 25 जनवरी से 25 मार्च तक बीजेपी कैडर ऐसा लोगों की पहचान करेगा, जो रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, ताकि ऐसे लोगों की अयोध्या पहुंचने में मदद की जा सके।

बीजेपी को उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राम मंदिर की लहर और रोमांच से उसे 50% से ज्यादा वोट शेयर और 400 पार सीटों का टारगेट हासिल करने में मदद मिलेगी। अगर ऐसा हो जाता है, तो मौजूदा सत्ताधारी पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 1984 का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो जाएगी।

अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई राम मंदिर का उद्घाटन से बीजेपी को चुनावी लाभ मिल सकता है? इसका जवाब खोजने के लिए हमें कुछ प्वाइंट्स को बड़ी ही बारीकी से जानना और समझना होगा।

वैचारिक रूप से एकजुट मतदाता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें