Get App

'बाप का राज्य है क्या?' नीतीश के विधायक ने होली पर मुसलमानों से घर पर रहने को कहा, तो भड़के तेजस्वी यादव

इस बार होली शुक्रवार (14 मार्च) को है और मुसलमान शुक्रवार को सामूहिक नमाज अदा करते हैं। उन्होंने कहा, "होली साल में एक बार आती है। यह रंगों का त्यौहार है। अगर कोई मुस्लिम दोस्त पर रंग डाल दे तो वे नाराज हो जाते हैं। इसीलिए मैंने कहा है कि अगर दिल बड़ा है तो बाहर निकलो।" अपनी टिप्पणी के बारे में विस्तार से बताते हुए मधुबनी जिले के बिस्फी से विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने मीडिया को बताया कि टकराव से बचने के लिए मुसलमानों को होली के दिन घर पर ही रहना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 6:19 PM
'बाप का राज्य है क्या?' नीतीश के विधायक ने होली पर मुसलमानों से घर पर रहने को कहा, तो भड़के तेजस्वी यादव
नीतीश के विधायक ने होली पर मुसलमानों से घर पर रहने को कहा, तो भड़के तेजस्वी यादव

बिहार के एक विधायक की ओर से मुसलमानों से होली पर घर से बाहर न निकलने को कहने पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पूछा है कि क्या 'राज्य विधायक के बाप का है'? उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वे विधायक को फटकार लगाएं और उनसे माफी मंगवाएं। अपनी टिप्पणी के बारे में विस्तार से बताते हुए मधुबनी जिले के बिस्फी से विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने मीडिया को बताया कि टकराव से बचने के लिए मुसलमानों को होली के दिन घर पर ही रहना चाहिए।

इस बार होली शुक्रवार (14 मार्च) को है और मुसलमान शुक्रवार को सामूहिक नमाज अदा करते हैं। उन्होंने कहा, "होली साल में एक बार आती है। यह रंगों का त्यौहार है। अगर कोई मुस्लिम दोस्त पर रंग डाल दे तो वे नाराज हो जाते हैं। इसीलिए मैंने कहा है कि अगर दिल बड़ा है तो बाहर निकलो।"

विधायक ने कहा, "... नहीं तो घर पर ही रहो, ताकि कोई झगड़ा न हो। जुम्मा (शुक्रवार) साल में 52 बार आता है। वे गंगा-जमुना संस्कृति और भाईचारे की बात करते हैं। फिर हिंदुओं के लिए एक जुम्मा छोड़ दो।"

अपने इस बयान पर विपक्षी RJD की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर विधायक ने कहा, "विपक्ष संघर्ष चाहता है ताकि उनका वोट बैंक बढ़े। हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें