बिहार के एक विधायक की ओर से मुसलमानों से होली पर घर से बाहर न निकलने को कहने पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पूछा है कि क्या 'राज्य विधायक के बाप का है'? उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वे विधायक को फटकार लगाएं और उनसे माफी मंगवाएं। अपनी टिप्पणी के बारे में विस्तार से बताते हुए मधुबनी जिले के बिस्फी से विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने मीडिया को बताया कि टकराव से बचने के लिए मुसलमानों को होली के दिन घर पर ही रहना चाहिए।