Ramzan Relief in Telangana: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने एक नया निर्देश जारी किया है। इसके तहत सरकारी कार्यालयों में कार्यरत मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के महीने में नमाज अदा करने के लिए ऑफिस से जल्दी निकलने की अनुमति दी गई है। तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने सभी मुस्लिम कर्मचारियों को 2 मार्च से 31 मार्च तक पवित्र रमजान के दौरान नमाज अदा करने के लिए एक घंटे पहले ही शाम 4 बजे अपना ऑफिस छोड़ने की अनुमति दे दी है। तेलंगाना के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी एक ऑफिशियल सर्कुलर के अनुसार, मुस्लिम कर्मचारी 2 मार्च से 31 मार्च, 2025 तक शाम 4 बजे दफ्तर से निकल सकते हैं।