Kolkata rape-murder case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता जवाहर सरकार ने राज्यसभा और सक्रिय राजनीति से इस्तीफा दे दिया है। TMC के सांसद जवाहर सरकार ने रविवार (8 सितंबर) को पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने और राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के रिटायर्ड अधिकारी जवाहर सरकार ने दावा किया कि पार्टी नेताओं के एक वर्ग का भ्रष्टाचार में शामिल होना और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं किया जाना उनके इस फैसले के प्रमुख कारणों में से एक है।