Get App

कोलकाता कांड से नाराज TMC सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा, ममता पर हमलावर हुई BJP

Kolkata rape-murder case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता जवाहर सरकार ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने और राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। सरकार ने दावा किया कि पार्टी नेताओं के एक वर्ग का भ्रष्टाचार में शामिल होना और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं किया जाना, उनके इस फैसले के प्रमुख कारणों में से एक है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Sep 08, 2024 पर 4:36 PM
कोलकाता कांड से नाराज TMC सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा, ममता पर हमलावर हुई BJP
Kolkata rape-murder case: टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है

Kolkata rape-murder case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता जवाहर सरकार ने राज्यसभा और सक्रिय राजनीति से इस्तीफा दे दिया है। TMC के सांसद जवाहर सरकार ने रविवार (8 सितंबर) को पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने और राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के रिटायर्ड अधिकारी जवाहर सरकार ने दावा किया कि पार्टी नेताओं के एक वर्ग का भ्रष्टाचार में शामिल होना और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं किया जाना उनके इस फैसले के प्रमुख कारणों में से एक है।

पीटीआई के मुताबिक सरकार (Jawhar Sircar resigns) ने पत्र में कहा, "आरजी कर अस्पताल में हुई भयावह घटना (ट्रेनी डॉक्टर से कथित दुष्कर्म और हत्या) के बाद एक महीने तक मैंने धैर्यपूर्वक पीड़ा सही और उम्मीद कर रहा था कि आप (ममता बनर्जी) अपनी पुरानी शैली में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ प्रत्यक्ष रूप से बात करेंगी। ऐसा नहीं हुआ और सरकार अब जो भी दंडात्मक कदम उठा रही है, वह बहुत अपर्याप्त और काफी देर से उठाए जा रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगर भ्रष्ट डॉक्टरों के समूह पर कार्रवाई की जाती और अनुचित प्रशासनिक कार्रवाई के दोषियों को निंदनीय घटना के तुरंत बाद दंडित किया जाता, तो राज्य में बहुत पहले ही सामान्य स्थिति बहाल हो गई होती।"

बीजेपी हुई हमलावर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें